- शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने बताया- 12 अगस्त को रात 9 बजे शो का प्रसारण होगा
- कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बियर ग्रिल्स जलवायु परिवर्तन पर बात करेंगे
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे। शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पोस्ट में दी। इसके मुताबिक, मोदी 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित होने वाले शो में नजर आएंगे। ग्रिल्स ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ मोदी छोटी सी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं।
People across 180 countries will get to see the unknown side of PM @narendramodi as he ventures into Indian wilderness to create awareness about animal conservation & environmental change. Catch Man Vs Wild with PM Modi @DiscoveryIN on August 12 @ 9 pm. #PMModionDiscovery pic.twitter.com/MW2E6aMleE
180 देशों में प्रसारण होगा
- ग्रिल्स ने ट्वीट किया, “180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। मोदी दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन वर्सेज वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री मोदी को डिस्कवरी पर 12 अगस्त को देखें।’
- ग्रिल्स के ट्वीट किए वीडियो में मोदी स्पोर्ट्स ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ग्रिल्स का भारत में स्वागत करते है। फिर बांस से बने एक हथियार को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वो कह रहे हैं, मैं इसे आपके लिए अपने साथ रखूंगा। इसके बाद ग्रिल्स हंसकर कहते हैं आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, मेरा काम आपकी सुरक्षा करना है। शो को पशु संरक्षण और पर्यावरण को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शूट किया गया है। यह शो 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘आज, हम बाघ की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। सिर्फ घोषित बाघ जनगणना के परिणाम हर भारतीय को खुश करेंगे। 9 साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में यह निर्णय लिया गया था कि बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य 2022 होगा। हमने इस लक्ष्य को 4 साल पहले पूरा कर लिया है।’